सीएमओ की बर्खास्तगी पर अड़े निर्भया के दादा, कहा- निलंबन नहीं हुआ तो करेंगे आत्मदाह

बलिया। बलिया जिले के नरही क्षेत्र में स्थित निर्भया के गांव अस्पताल पर चल रहे धरना के दौरान पहुंचे सीएमओ द्वारा निर्भया के बाबा और उनकी पोती पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ ने एक डॉक्टर, एक सफाईकर्मी, एक एएनएम व एक चौकीदार नियुक्त किया।



सीएमओ द्वारा माफी भी मांगी गई, लेकिन निर्भया के बाबा सीएमओ की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े रहे। अन्यथा की स्थिति में आत्मदाह करने की चेतावनी तक दे डाली है। 

निर्भया के बाबा ने कहा कि सीएमओ उच्च पदस्थ होते हुए भी नारी गरिमा के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। वह माफी मांगने और सीएमओ के पद पर रहने लायक नहीं है। निलंबित से नीचे कोई भी मांग स्वीकार नहीं की जाएगी।


यह धरना सीएमओ के निलंबन तक चलता रहेगा। अन्यथा की स्थिति में आत्मदाह करने के लिए विवश होना पड़ेगा। मांग की कि अस्पताल का नाम निर्भया के पर रखा जाए। अस्पताल पर स्थायी डाक्टर की नियुक्ति की जाए।



अस्पताल को सुचारु रूप से चलाने के लिए बिजली और पानी की व्यवस्था भी की जाए। इस मौके पर अश्वनी कुमार पांडेय, छोटेलाल राय, सुभाष पांडेय, सर्वजीत खरवार, बसंत पांडेय, प्यारे लाल, बच्चालाल, जवाहर गुप्ता, तेज बहादुर, अंजनी पांडेय, सुरेश सिंह, दुर्गेश, संजय, आर्या पांडेय, दिव्यांशी पांडेय, नेहा पटेल, प्रीति पटेल, प्रीति पासवान, निशा कुमारी आदि रहे।