भोपाल। कमलनाथ सरकार ने काफी दिनों के इंतजार के बाद गुरुवार देर शाम 14 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। रीवा कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को जनसंपर्क संचालक बनाया गया है। यह पद लंबे समय से खाली था। श्रीवास्तव की जगह श्योपुर कलेक्टर बसंत कुर्रे को भेजा गया है। जबकि नगर निगम कमिश्नर उज्जैन प्रतिभा पाल को श्योपुर कलेक्टर बनाया है। आयुक्त भू-अभिलेख रजनीश श्रीवास्तव का तबादला निरस्त कर उन्हें कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग बनाया गया है। वहीं नर्मदापुरम कमिश्नर रवींद्र कुमार मिश्रा का तबादला जबलपुर कमिश्नर के रूप में किया है।
सूत्रों के मुताबिक कलेक्टरों के तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती ने बुधवार को रात में मुलाकात की थी। तभी यह संभावना जताई जा रही थी कि कुछ अधिकारियों के तबादले एक-दो दिन में कर दिए जाएंगे।
जनसंपर्क संचालक पद के लिए लंबे समय से अधिकारी की तलाश चल रही थी। दरअसल, पिछले दिनों सरकार ने विकास नरवाल को संचालक बनाया था, लेकिन कार्यभार संभालने से पहले ही यह आदेश निरस्त हो गया था। श्रीवास्तव के नाम पर सभी स्तरों पर सहमति थी।
किसे कहां से कहां किया पदस्थ
नाम-- वर्तमान पदस्थापना-- नवीन पदस्थापना
संजीव कुमार झा-आयुक्त भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी- सचिव अध्यात्म
डॉ. एमके अग्रवाल- आयुक्त सहकारिता- सचिव आयुष के साथ आयुक्त भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी का अतिरिक्त प्रभार
ओपी श्रीवास्तव-रीवा कलेक्टर- संचालक जनसंपर्क
बसंत कुर्रे-कलेक्टर श्योपुर- कलेक्टर रीवा
प्रतिभा पाल-आयुक्त नगर निगम उज्जैन- कलेक्टर श्योपुर
बाबू सिंह जामोद -- कलेक्टर दतिया -- उपसचिव जेल एवं परिवहन
सौरभ कुमार सुमन - कलेक्टर टीकमगढ़ -- अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल
रोहित सिंह -- अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र -- कलेक्टर दतिया
हर्षिका सिंह - उप सचिव वाणिज्यिक कर -- कलेक्टर टीकमगढ़
श्रीमन शुक्ला- संचालक खाद्य,नागरिक आपूर्ति- प्रबंध संचालक उद्यानिकी
आलोक कुमार सिंह- प्रबंध संचालक एमपी एग्रो- उपसचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
अविनाश लवानिया- अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर- संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति